हल्द्वानीः युवाओं को भा रहे फैशनेबल और कलरफुल खादी के कपडे़, शहर में यहां लगी है सेल…

Haldwani News: शहर स्थित खादी भंडार की दुकान में लोग खादी के कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं। क्योंकि लोगों को अब गर्मी का अहसास होने लगा है। ऐसे में लोगों का खादी के कपड़ों के प्रति रुझान बढ़ गया है। गर्मी में खादी के कपड़े शरीर को शीतलता प्रदान करते हैं। यही वजह है कि इसकी मांग बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी में खादी के कपड़े खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे सस्ते दामों पर हल्द्वानी के मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में आर.के. फैन्सी कॉटन सेल में खादी और कॉटन के कपड़े मिल जायेंगे। अगला पैरा पढ़े…

खादी और कॉटन पर 50 प्रतिशत की छूट
आर.के. फैन्सी कॉटन सेल के दुकान संचालक बताते है कि इस सप्ताह ही खादी की कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। खादी के कपड़े अन्य कपड़ों से सस्ता है और शरीर के लिए नुकसानदेह भी नहीं है। खादी को युवा भी पसंद कर रहे हैं। खासतौर से सूती और खादी के कपड़ों को लोग अधिक पसंद करते हैं। इसकी खासियत यह है कि खादी के कपड़े पसीना सोख लेते हैं और गर्मी से राहत भी मिलती है। उनके यहां 50 प्रतिशत छूट के साथ खादी और कॉटन के कपड़े मिल रहे है। वह बताते हैं कि खादी के कपड़े कभी बुजुर्गों के पसंदीदा कपड़े हुआ करते थे, लेकिन अब खादी के प्रति युवाओं में भी क्रेज देखा जा रहा है। उनके यहां काफी फैशनेबल और कलरफुल खादी के कपड़े उपलब्ध हैं। गला पैरा पढ़े…

युवाओं के भा रहे खादी के कपड़े
युवाओं में बढ़ती मांग को देखते हुए सिलेसिलाए जैन्ट्स पैंट कट पजामा, लेडिज खादी कॉटन कुर्ती, लेडिज कॉटन पैंट व प्लाजो, जैंट्स खादी कॉटन फुल शर्ट, जैंट्स खादी कॉटन कुर्ता, कुर्ती पैंट सेट, कुर्ती प्लाजो सैट, फैन्सी कॉटन दुपट्टा, लेडिज अनार कली गाउन, लेडिज कोट सेट, जैंट्स खादी कॉटन हाफ शर्ट समेत अन्य पारंपरिक पोशाकें उपलब्ध हैं। जो सबसे कम दामों में आपको मिल जायेंगे। उनके यहां सफेद और रंगबिरंगी खादी के कपड़े उपलब्ध हैं जो लोगों को लुभा रहे हैं। इसके साथ इसकी डिमांड भी बढ़ी है। जिसके चलते युवाओं में भी खादी का क्रेज दिख रहा है। खादी के कपड़े न सिर्फ सादगी का लुक देता है, बल्कि इसकी खासियत यह है कि आप इसे किसी भी मौसम में पहन सकते हैं। अगर आप भी गर्मी में खादी व कॉटन के कपड़े खरीदने की सोच रहे है तो एक बार मंगल पड़ाव सब्जी मंडी स्थित उनके दुकान में जरूर आये। अधिक जानकारी के लिए आप उनके मोबाइल नंबर-9795440843 पर संपर्क कर सकते है।







