हल्द्वानीः नेत्रहीन और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मच दे रहे है भावेश नेगी, 8 को होगा फिनाले

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज एक पत्रकार वार्ता में इवेंट डायरेक्टर भावेश नेगी ने बताया कि द इवेंट गुरू द्वारा हुनरमंद युवाओं के लिए इंटर स्कूल उत्तराखंड टेलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फिनाले आगामी 8 जनवरी को इनस्प्रेसन स्कूल हल्द्वानी में होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं का भंडार है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पता है। जिन्हें मंच नहीं मिलता उन्हें हम मंच दे रहे है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने बच्चों को निशुल्क प्रतिभाग कराया। यह प्रतियोगिता माॅडलिंग, सिगिंग या डांससिंग की है। जिसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जो साधन संपन्न नहीं है और सरकारी स्कूलों से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा दृष्टिहीन बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए भी मौका दिया जा रहा है. यह बच्चे साधन संपन्न स्कूलों के बच्चों के साथ प्रतियोगिता मे भागीदारी करेंगे . उन्होंने बताया कि अर्थ विहीन और नेत्र विहीन बच्चे प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी कला के माध्यम से टक्कर देंगे इस मौक़े पर भावेश नेगी के अलावा पार्षद प्रत्याशी मयंक नेगी,दीपिका थापा, अस्मि अली, साहिब मेराज,हेमलता, गौरव, आहिल, दीपक नेगी, निर्मल, तनुश्री, तनुज समेत कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, सीजनल इन्फ्लूएंजा के बढ़ते केसों लिया बड़ा फैसला...

इवेंट के स्पाॅन्सर रॉयल कंम्प्यूटर्स, रिंकू बावर्ची, समर डिलक्स, एवन इंडस्ट्रीज, गौरया ब्रेकर्स, अनंत विलास, MJ STUDIO, Reformation Transformation ,Heer, मीडिया पार्टनर- सच की तोप डिजिटल, ,पहाड़ प्रभात , JJN न्यूज, NEWSKUT और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स अमरदीप होटल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: युवक से बाइक और मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम...

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *