हल्द्वानीः प्रशासन का क्लीनिकों पर छापा, तीन क्लीनिक को किया सील…

Haldwani News: जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों में आज हल्द्वानी में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने नगर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों और डेयरी में छापेमारी कर कार्यवाही की।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर क्षेत्र में 6 क्लीनिकों के दस्तावेज जांच की। जिसमें तीन क्लीनिकों के दस्तावेज नियमानुसार नहीं मिले और कई कमियां पाई। संयुक्त टीम ने बंगाली मेडिकोज समेत अन्य दो क्लीनिक में क्लीनिक एस्टेब्लिश्मेंट एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत चालान कर सील कर दिया। कहा कि अवैध तरीके से क्लीनिक या मेडिकल स्टोर संचालित होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उनके खिलाफ प्रशासन के माध्यम से आगे भी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के अभियान निरंतर चलते रहेंगे।