हल्द्वानीः स्टैंड से हटकर सवारी बैठाई या उतारी तो ऑटो होगा सीजः आईजी , पढ़िए पूरी खबर…

खबर शेयर करें

Haldwani News: मंगलवार को आईजी नीलेश आनंद भरणे ने शहर के कई ऑटो स्टैंड का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने एसटीएस के आगे व एफटीआई तिराहे से हटाये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इसके बाद सरगम टॉकीज स्थित ऑटो स्टैंड की व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने स्टैंड पर ऑटो की संख्या अधिक होने पर एचएन इंटर कॉलेज के सामने खाली जगह पर पार्क कराने के निर्देश दिये। रामपुर रोड सरगम टॉकेज से पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाकर ऑटो स्टैंड का विस्तार किया गया है। स्टैंड से हटकर सवारी बिठाते या उतारते पकड़े जाने पर वाहन सीज किया जायेगा। यह आदेश आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने दिये है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

इसके अलावा कालू साईं मंदिर के पास सड़क को जाम मुक्त करने तथा सवारियों को सीधे रोडवेज स्टेशन पर उतारने के लिए हल्द्वानी परिवहन विभाग के प्रबंधक से वार्ता करने के निर्देश दिये। इंटरसिटी बस संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर ही सवारियों को बिठायें व उतारें। अगर कोई बस संचालक स्थान के बाहर सवारी बिठाते व उतारते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।