हल्द्वानीः स्टैंड से हटकर सवारी बैठाई या उतारी तो ऑटो होगा सीजः आईजी , पढ़िए पूरी खबर…
Haldwani News: मंगलवार को आईजी नीलेश आनंद भरणे ने शहर के कई ऑटो स्टैंड का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने एसटीएस के आगे व एफटीआई तिराहे से हटाये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इसके बाद सरगम टॉकीज स्थित ऑटो स्टैंड की व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने स्टैंड पर ऑटो की संख्या अधिक होने पर एचएन इंटर कॉलेज के सामने खाली जगह पर पार्क कराने के निर्देश दिये। रामपुर रोड सरगम टॉकेज से पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाकर ऑटो स्टैंड का विस्तार किया गया है। स्टैंड से हटकर सवारी बिठाते या उतारते पकड़े जाने पर वाहन सीज किया जायेगा। यह आदेश आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने दिये है। आगे पढ़िए…
इसके अलावा कालू साईं मंदिर के पास सड़क को जाम मुक्त करने तथा सवारियों को सीधे रोडवेज स्टेशन पर उतारने के लिए हल्द्वानी परिवहन विभाग के प्रबंधक से वार्ता करने के निर्देश दिये। इंटरसिटी बस संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर ही सवारियों को बिठायें व उतारें। अगर कोई बस संचालक स्थान के बाहर सवारी बिठाते व उतारते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।