हल्द्वानीः एपीएस में धूमधाम से मनाई गई ग्रीन दीपावली, लोगों को दिया ये खास संदेश…

Haldwani News: (त्रिलोक चन्द्रा)- शनिवार को एपीएस स्कूल में हर साल की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एपीएस ने ग्रीन दिवाली के रूप
में मनाकर पर्यावरण स्वच्छता एवं स्वस्थता का संदेश प्रसारित किया। आगे पढ़िये…
इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ मनोज गोरकेला, डिप्टी एडवोकेट जनरल (सुप्रीम कोर्ट) एवं उत्तराखंड प्रदेश,डिप्टी एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट
एवं विशेष अधिवक्ता म.प्र. सरकार एवं उपस्थित गणमान्य अभिभावकों द्वारा इस उत्सव को जागरूक मानसिकता से प्राकृतिक स्वच्छता एवं स्वस्थता की कल्याणकारी भावना की अभिप्रेरणा के रूप में सराहना की गई। आगे पढ़िये…


कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, योगा, नुक्कड़-नाटक आदि के जरिये लोगों को संदेश दिया गया। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। उत्सव की सराहनीय पहल बुजुर्गों को मंच पर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही ’विद्यालय में लंबे समय से अपने सहयोग, त्याग, समर्पण एवं परिश्रम शीलता के उदाहरण के साथ ही मेधावी पुत्र (कर्तव्य जोशी) की संरक्षिका रेनू जोशी दीदी को सम्मानित करना, सराहनीय पहल रही, जो आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल प्रबंधन की सकारात्मक, समानता, भाईचारे एवं परोपकारी सोच को प्रदर्शित करती है। आगे पढ़िये…
विद्यालय के छात्रों को इस वर्ष कम से कम 8००० परिवारों को ‘ग्रीन दीपावली ’ प्रदूषण मुक्त, स्वच्छता एवं स्वस्थता के साथ मानाने के लिए जागरूक करने का लक्ष्य दिया गया है। इस प्रकार आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचैड़ के हरियाली से आच्छादित परिवेश व प्रांगण में मनाया गया।