हल्द्वानीः केवल गरीबों पर चल रहा सरकारी बुलडोजरः डिंपल पांडेय

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में कहा कि सरकार का बुलडोजर सिर्फ गरीबों के लिए है। सरकारी जेसीबी जहां-जहां गरजी वहां पर सिर्फ गरीब, दलित और अल्पसंख्यक उसके निशाने पर रहे है। अमीरों के लिए तो जेसीबी के पहिए जाम हो गये है। जिस तरह से लालकुआं मंे गरीबों के आशियाने तोड़े गये कोई भी नेता उनका हमदर्द बनने आगे नहीं आया। आगे पढ़िए…

उन्हांेने कहा कि यह सरकार सिर्फ गरीबों पर जुल्म ढा रही है। देश में अधिकांश जनता गरीब वर्ग से ताल्लुक रखती है। दलित, गरीब अल्पसंख्यक वर्तमान में जैसे-तैसे अपने परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं लेकिन सरकारों का दमन इतना बढ़ गया है कि अब गरीब आदमी के पास सिर छुपाने के लिए छत तक नहीं है। डिंपल पांडेय ने सवाल उठाया कि क्या सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोग बिल्कुल संवेदनहीन हो चुके हैं। उन्हें गरीबों का दर्द महसूस नहीं होता। बड़े आलीशान घरों में रहने वाले नेताओं ने पूरी सरकारी मशीनरी को लोगों को उजाड़ने का काम सौंप रखा है। आगे पढ़िए…

Ad

डिंपल पांडेय ने कहा कि लालकुआं में करीब 500 से ज्यादा मकानों को एक झटके में जमीदोंज कर दिया गया। क्योंकि हाईकोर्ट का आदेश था, लेकिन क्या हुक्मरानों का यह कर्तव्य नहीं बनता कि अपनी जनता के लिए वो कुछ बंदोबस्त करें। क्या आम जनता का यही गुनाह है कि वो राजनीतिक दलों की विचारधारा में कुचलकर अपना दम तोड़ दे। राजनीतिक दलों ने केवल अपने वोट बैंक के लिए उनका इस्तेमाल किया। आज जब गरीब अपने बच्चों के साथ तपती गर्मी में दर-दर भटक रहा है तो नेताओं की आंखेें बंद हो चुकी है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बनभूलपुरा में बन रही थी कई ब्रांडो की एक्सपायर्ड सामग्री की आइस्क्रीम, खा रहे थे हमारे बच्चे

डिंपल पाण्डे ने कहा कि प्रदेश में गरीबों के घरों के साथ मंदिर हो या मस्जिदें और मजारें सबकुछ इन सरकारों के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन बेघरों को बसेरा दे। इतनी गर्मी मेें दिनभर अपने आशियाने को उजड़ता देख गरीब के आंसू निकल रहे है। सरकार को उनके पुर्नवास की व्यवस्था करनी चाहिए।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।