हल्द्वानीः पत्रकारों की हर समस्या का होगा समाधानः बंशीधर तिवारी

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा कुमाऊं सम्मेलन आयोजित किया गया। नवाबी रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कुमाऊं एवं गढ़वाल के तमाम पत्रकार शामिल हुए। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी और विशिष्ट अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्चजीत सिंह नेगी ने शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट और महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। जहां विस्तार पूर्वक पत्रकारों की समस्याओं को सुना और उन्हें शासन स्तर से क्रियान्वित करने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, तीन जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना

इस दौरान पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक के समक्ष कई समस्याएं और सुझाव भी रखे, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए ऐसी बैठकों का होना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि पत्रकारों को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके। खासकर मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही पोर्टल से जुड़े पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सेल का गठन किए जाने की बात कही गयी। इसके अलावा उनके सामने तमाम पत्रकारों ने विचार रखे जिसमें मान्यता प्राप्त पत्रकारों के चयन की प्रक्रिया सहित गोल्डन कार्ड जैसी सुविधाओं को दिए जाने की बात रखी गई। पत्रकार को पेंशन उनके लिए पत्रकार कॉलोनी, जीवन बीमा जैसे मुद्दों को भी रखा गया, पत्रकारों ने हर माह सूचना विभाग से प्रशासन और पत्रकारों की बैठकें कराने का भी सुझाव दिया।

Ad

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी समस्याओं को रखना चाहिए सरकार और शासन को भी पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद जोशी, जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, गणेश जोशी, मनोज आर्य, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, दिनेश पांडे, भावनाथ पंडित, भूपेश कनौजिया, दीपिका नेगी, अंकित शाह, दीपक अधिकारी, डॉ ए एन तिवारी, शोएब खान, शेर अफगान, पंकज पांडे, विनोद कांडपाल, विनोद कुमार, अमित चौधरी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।