हल्द्वानीः यातायात में तैनात नूतन तिवारी को डीजीपी ने किया सम्मानित….
Haldwani News: विगत दिवस अपने हल्द्वानी आये डीजीपी अशोक कुमार ने यातायात में तैनात महिला काॅस्टेबल नूतन तिवारी को सम्मानित किया। साथ ही उनकी भूंरी-भूंरी प्रसंशा भी की। अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग और ईमादार रहने वाली नूतन तिवारी की डीजीपी ने सराहना की। सड़क पर नूतन तिवारी धूप हो या छांव हर समय डटे रहती है। वहीं समय-समय पर सड़क हादसों में कई लोगों की जान भी बचा चुकी है। आगे पढ़िए…
उनके व्यवहार की हर कोई तारीफ करता है। कई वीआईपी ड्यूटी में वह यातायात की कमान संभाल चुकी है। उनके कार्य को देखते हुए विगत महीने एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा भी उन्हें मैन आॅफ द मैच का सम्मान दिया गया। अब डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। इस पर नूतन तिवारी ने उनका शुक्रिया अदा किया।