हल्द्वानीः आइडियल पब्लिक स्कूल में मनाया लोकसंस्कृति दिवस, कुमाऊंनी गीतों पर सुंदर नृत्य से बच्चों ने लूटी वाहवाही…

खबर शेयर करें

Haldwani News: शनिवार को रामपुर रोड जीतपुर नेगी में स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्व. इंद्रमणि बडोणी का जन्मदिन उत्तराखंड लोकसंस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी और प्रधानाध्यापिका उमा नेगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर बच्चों ने नृत्य से सबका मन मोह लिया। आगे पढ़िये पूरी खबर…

Ideal Public School Haldwan

कार्यक्रम की शुरूआत शगुनआखर से की गई। इसके बाद कुमाऊंनी सरस्वती वंदना दैण हैजाये मां सरस्वती ने अभिभावकों और बच्चों का ध्यान अपनी ओर आर्कर्षित किया। वहीं स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी ने स्व. बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में बच्चों को जानकारी दी। साथ ही बच्चों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में भी अवगत कराया और हरूहीत की कहानी भी सुनाई। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि शिक्षिकाओं से लेकर बच्चों तक ने पूरे कार्यक्रम में केवल कुमाऊंनी भाषा का प्रयोग किया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने बेडू पाको बारोमासा, क्रीम पाॅडरा, थल की बजारा, ओ छोरी, रूपसा रमोती, हाय तेरी रूमाला और झुमकयानी समेत कई कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद आये रमा बौराणी की कथा ने कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया। आगे पढ़िये पूरी खबर…

Ad

इसके अलावा स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा पहाड़ी पकवान तैयार किये गये। जिसमें छोले, पूरी, आलू, मडवे की रोटी, भांग की चटनी, पहाड़ी रायता, बेडू की पूरियां खास रही। बच्चों के अलावा प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी और प्रधानाध्यापिका उमा नेगी ने ऐजा मेरो उत्तराखंड चांचरी में सुंदर नृत्य का सबका दिल जीत लिया। साथ ही ओ भिना कसिकै जानू द्वाराहाटा में शिक्षिका कविता और मोनिका ने जमकर ठुमके लगाये। इसके अलावा प्रीति और ज्योति ने काम की न काज की कुमाऊंनी गीत में शानदार नृत्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल
Ideal Public School Haldwan

शिक्षिका ममता और ज्योति ने कपाल बिन्दुली में सुंदर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। अंत में स्कूल के सभी शिक्षिकाओं द्वारा झोड़े गाकर कार्यक्रम का समापन किया। स्कूल की सभी शिक्षिकाएं पहाड़ी वेशभूषा में नजर आयी। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका उमा नेगी के अलावा शिक्षिका मंजू, नन्दनी, नीमा, हेमा, आशा, पूनम, कविता, उमा, ममता, मोनिका, शालिनी, प्रीति, ज्योति और लीला समेत बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।