हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- यहां हाथी को लगा करंट, दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

Haldwani News: तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज अंतर्गत मोटाहल्दू के सूफी भगवानपुर गांव में करंट की चपेट में आकर नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं तथा घटना की जांच में जुटे हुए हैं।

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के हल्द्वानी रेंज के जंगल से हाथियों के झुंड से दो हाथी बरेली रोड के मोटाहल्दू के ग्राम सूफी भगवानपुर में पहुंचे। जिनमें से एक हाथी की गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा हाथी जंगल को लौट गया। हाथी के हाईटेंशन लाइन की के संपर्क में आते ही तारों में जोरदार आग लग गई तथा हाथी भी मौके पर ही काल का ग्रास बन गया, प्रातः भारी संख्या में मौके पर एकत्रित ग्रामीण घटना का वीडियो बनाने में जुट गए, तथा विभागीय अधिकारियों से पदमपुर देवलिया निवासी समाजसेवी दिनेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग की है।

Ad

मंगलवार की प्रातः ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीओ शशि देव व वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्या के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि है विगत 18 दिसंबर को तराई पूर्वी वन प्रभाग के टांडा रेंज के जंगल में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी का बच्चा घायल हो गया था, जिसका एक सप्ताह तक उसका उपचार किया गया, परंतु उसकी जान नहीं बच सकी। अब करंट लगने से दूसरे हाथी की मौत से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।