हल्द्वानीः जीतपुर नेगी में मंजू तिवारी का जोरदार स्वागत, लोगों को आप की नीति से कराया अवगत

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज जीतपुर नेगी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों तक दिल्ली माॅडल की जानकारी पहुंचाने की बात हुई। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधानसभा प्रभारी मंजू तिवारी का आप कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है। जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। लगातार संगठन का विस्तार कर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीति से भी अवगत कराया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नुक्कड़ जनसभाओं के साथ गजराज ने बाजार में किया जनसंपर्क
Sanjay kashyap jeetpur negi aap

मंजू तिवारी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देनी वाली सरकार आज बेटी का न्याय नहीं दिला पा रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक घोटाले में सरकार ने लीपापोती की। आज नौकरी की उम्मीद लगाये लाखों युवाओं का भविष्य सरकार बर्बाद करने में तुली है। छोटे से राज्य में बेरोजगार दर-दर भटक रहा है और सरकार लगातार बेरोजगारों के साथ अन्याय और धोखा करने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

वहीं कालाढूंगी विधानसभा अध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस लगातार जनता को छलती आ रही है। आज हमारा क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है। पिछले कई सालों से यहां विकास कार्य ठप पड़े है। सड़कें क्षतिग्रस्त है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। इसके लिए हमें एकजुट होना होगा। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने जा रही है। अभी दो राज्यों में सरकार है। हमें पार्टी को और मजबूत करना होगा, जनता के पास अब विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

इस मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश सदस्य रमा बिष्ट, जिलाध्यक्ष माया दुबे, लालकुआं विधानसभा उपाध्यक्ष भावना पाठक, वार्ड अध्यक्ष सरिता आर्य, विमला बिष्ट, मंजू देवी, कलावती कश्यप, कृष्णावती, उर्मिला कश्यप, इंदू सक्सेना, लता कश्यप, प्रीति कश्यप, माहेश्वरी कश्यप, गायत्री कश्यप, कुसुम कश्यप, गंगा देवी, राधा देवी, मीडिया प्रभारी गौरव कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी पवन कुमार, क्रांतिकारी नेता सूरज कुमार, खीमानंद आर्य, तरूण कश्यप आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।