हल्द्वानीः सुशीला तिवारी अस्पताल में बुबू का पर्स हुआ चोरी, आंखों का ऑपरेशन कराने आये थे अस्पताल…

खबर शेयर करें

Haldwani News: सुशीला तिवारी अस्पताल में आये दिन चोरी के मामले सामने आते रहते है। लंबे समय से सुशीला तिवारी अस्पताल में अराजक तत्वों का आवागमन रहता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं पाती है। कभी तीमारदारों के मोबाइल चोरी हो जाते है तो कभी पर्स इसके बावजूद केवल खानापूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं होता है। अब सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज कराने आये एक बुजुर्ग व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया। बुजुर्ग पर्स कोे इधर-उधर ढूढ़ता रहा है। लेकिन पर्स कही नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल में पीसी शर्मा नामक एक बुजुर्ग अपने इलाज के लिए आये थे। बताया जा रहा है कि उनकी आंखों का ऑपरेशन होना था। बुजुर्ग दोपहर में सुशीला तिवारी अस्पताल की कैंटीन में भोजन करने के लिए गये। तो उसी दौरान वहां पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके जेब से पर्स चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

पीड़ित ने बताया कि उसके पर्स में आठ हजार रूपये की नकदी और दो एटीएम कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज थे। जब उनका पर्स चोरी हुआ तो उन्होंनें कैंटीन में सीसीटीवी फुटेज में भी देखा। जिसमें करीब 12.25 बजे एक संदिग्ध देखा जा रहा है। जिसने पर्स चोरी किया है। पीड़ित ने मेडिकल चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है, ताकि पर्स मिल सके। वहीं दोनों एटीएम कार्डों को ब्लाॅक कर दिया गया है। आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर न तो अस्पताल प्रशासन कुछ कर पा रहा है न ही पुलिस लगाम लगा पा रहे है। दूर-दूर से आ रहे मरीज जरूरी सामान और रूपये चोरी होने पर परेशान नजर आ रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।