हल्द्वानी: हैकाथॉन में ग्राफिक एरा के छात्रों ने दिखाया तकनीकी हुनर

खबर शेयर करें

Haldwani News: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में आयोजित 24 घंटे के हैकाथॉन (कोडिंग प्रतियोगिता) का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग और टेक गीक क्लब द्वारा किया गया।

हैकाथॉन का उद्घाटन और प्रारंभिक सत्र

6 मार्च को कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट, डीन अकादमिक डॉ. एम सी लोहानी और विभागाध्यक्षों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर कैटेगरी में बांटा गया, जहां प्रतिभागियों को एआई, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में वास्तविक समस्याओं के समाधान की चुनौती दी गई।

Ad

विजेता टीमों ने लहराया परचम

सीनियर कैटेगरी में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी की टीम Ctrl C Ctrl V (लक्षजीत, राजेंद्र, श्रेयांश) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 15 हजार रुपए का इनाम जीता। दूसरे स्थान पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल की टीम Dash 3.0 (जीवन जोशी, मयंक कुमार, सुजल जोशी, अंजलि पलड़िया) रही, जिसे 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। तीसरे स्थान पर ग्राफिक एरा हल्द्वानी की टीम बाइनरी ब्रेन्स (मेघा फर्त्याल, दीपक पांडे, मानसी बिष्ट, देश जोशी) रही, जिसे 5 हजार रुपए का इनाम मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

जूनियर कैटेगरी में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल की टीम Debug Demons (हिमांशु चौहान, रोशन सिंह, दीक्षा जोशी, हेम शर्मा) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि जीती। दूसरे स्थान पर आम्रपाली यूनिवर्सिटी की टीम MP Devs रही, जिसे 5 हजार रुपए का इनाम दिया गया। तीसरे स्थान पर ग्राफिक एरा भीमताल की टीम All Stars (सुरजीत, शंकर सिंह, मयंक, सौरव) रही, जिसने 3 हजार रुपए की राशि जीती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

समापन समारोह में डीन अकादमिक डॉ. एम सी लोहानी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “छात्रों ने जिस उत्साह और नवाचार का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। यह आयोजन छात्रों को उद्योग की मांगों के लिए तैयार करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट मंच है।” इस कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉली शर्मा, डॉ. मनीषा कोरंगा और कमलेश पलड़िया द्वारा किया गया। इस हैकाथॉन ने छात्रों को कोडिंग के साथ-साथ टीम वर्क, समस्या समाधान और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखने का अवसर प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कलसिया नाला पहुंचे एसडीएम, सिंचाई विभाग को दिये ये निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।