रामनगर टैक्स बार का भव्य विधि महोत्सव, 30 नागरिकों को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान

खबर शेयर करें

रामनगर। रामनगर टैक्स बार द्वारा ‘विधि महोत्सव’ का आयोजन बनियन रिट्रीट, छोई में बड़े ही धूमधाम और शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में चंद्रशेखर जोशी (निदेशक—वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ, हल्द्वानी), ताराचंद्र घिंडियाल (संयोजक—नेकी की दीवार), राहुल अग्रवाल (निदेशक—ओम साई कंप्यूटर, पीरूमदारा) एवं हरीमान (अध्यक्ष—होटल एसोसिएशन, रामनगर) शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे ने की और संचालन उपसचिव मनु अग्रवाल एवं फ़िरोज़ अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संविधान दिवस एवं विधि महोत्सव के महत्व पर विशेष चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान रामनगर क्षेत्र में सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनहित और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 30 विशिष्ठ नागरिकों को ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, नरेन्द्र शर्मा, भुवन डंगवाल, प्रेमचंद्र जोशी, हेम चंद्र पांडे, शिशुपाल सिंह रावत, दीप रजवार, इमरान अहमद खान, विनीत रिखाड़ी, मोहित अग्रवाल, सुबोध चमोली, राम भरोसे लाल, मालवी दुआ, रुचिका रानी, दिनेश जोशी, कपिल कुमार, एडवोकेट विक्रम भट्ट, नसीम अहमद, दीप गुणवंत, हरीश सनवाल, तहसीन रजा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: धामी सरकार के विकास मॉडल से उत्तराखंड स्वर्णिम युग की ओर: जोशी

इसके अलावा डॉ. गिरीश घुघुतीयाल, याना खान, पंकज रावत, हेमचंद्र भट्ट, घनश्याम गोला, प्रदीप पुठिया, खस्ती नंदन जोशी, हाईकोर्ट के अधिवक्ता अक्षय लटवाल तथा सौरभ अधिकारी का सम्मान उनकी अनुपस्थिति में बार के सचिव ने ग्रहण किया।

कार्यक्रम में पूनम गुप्ता, शबाना सैफी, इंदु ध्यानी, पूजा पटवाल, एडवोकेट प्रबल बंसल, गौरव गोला, विशाल रस्तोगी, गुलरेज़ रज़ा, लईक अहमद, सागर भट्ट, मनोज बिष्ट, जिशान मलिक, शोभित अग्रवाल, फैजुल हक, संजीव अग्रवाल, भोपाल रावत, नावेद सैफी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- उपनल कर्मियों को धामी सरकार की सौगात, 12 वर्ष पूरे करने वालों को मिलेगा सामान कार्य सामान वेतन

राज्य कर विभाग से असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिन्हा, राज्य कर अधिकारी अजय प्रकाश, केंद्रीय जीएसटी इंस्पेक्टर मोनिका पंत और वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खान भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में अरहीन, इमरान और गायत्री रिखाड़ी की मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।