बागेश्वर: गरुड़ में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महिला ग्राम प्रधानों पर हत्या का मुकदमा

खबर शेयर करें

Bageshwar News : बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के दाबू गांव में 18 वर्षीय हेमा बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और उसके बाद की घटनाओं ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजस्व पुलिस ने दो महिला ग्राम प्रधानों समेत कई ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतका की नानी की शिकायत पर की गई है।

बता दे कि विगत 3 नवंबर को दाबू गांव के पास जंगल में हेमा बिष्ट का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना दिए बिना ही ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और उसी दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका की नानी गीता देवी, निवासी देवाल, चमोली ने तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी नातिन की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार किया गया, जिससे साक्ष्य नष्ट होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, इन मामलों पर की कार्रवाई की मांग

गीता देवी ने यह भी बताया कि मृतका के दादा ने फोन पर ग्रामीणों से अंतिम संस्कार रोकने को कहा था, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन प्रसाद के अनुसार, गीता देवी की शिकायत पर दाबू और पय्या गांव की ग्राम प्रधानों समेत अंतिम संस्कार में शामिल अन्य ग्रामीणों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गीता देवी का आरोप है कि उनकी नातिन के साथ कोई अप्रिय घटना हुई और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया गया। हल्द्वानी के एक सामाजिक संगठन की मदद से यह मामला उठाया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मृतका की मां का पहले ही देहांत हो चुका है, और परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद सामाजिक संगठनों और पुलिस से है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।