उत्तराखंड: जोशीमठ की गार्गी उनियाल बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, दीजिए बधाई

खबर शेयर करें

Joshimath News: जोशीमठ की गार्गी उनियाल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के प्रतिष्ठित पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, जोशीमठ में हुई, जहां उन्होंने दसवीं और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी, पौड़ी गढ़वाल से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बी.टेक की डिग्री 2024 में सफलतापूर्वक पूरी की।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

गार्गी को बचपन से ही भारतीय वायुसेना में जाने का सपना था, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से साकार किया। खास बात यह है कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में AFCAT (एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट) परीक्षा पास कर यह सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, गार्गी ने दो बार CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

गार्गी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनके पिता, दिनेश उनियाल, साहसिक खेलों (एडवेंचर स्पोर्ट्स) से जुड़े हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। अपनी सफलता के माध्यम से गार्गी ने यह संदेश दिया कि कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय से हर सपना साकार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

यह उपलब्धि न केवल गार्गी के लिए, बल्कि जोशीमठ और पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उनकी सफलता अन्य युवाओं को प्रेरित करती है कि मेहनत और जुनून से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। गार्गी के इस ऐतिहासिक कदम के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।