गांधी जयंती पर विशेष: गाँधी सा चलना है…

गाँधी सा चलना है,
गाँधी सा बनना है।
सादा जीवन उच्च विचार,
अहिंसा, सत्य हृदय में धार।
पग बाधा पार उतरना है।
गाँधी सा बनना है।
लाठी लेकर साहस की,
ऐनक बुद्धिवाला।
कदमताल कर चलता है,
संज्ञा मतवाला।
मिलजुलकर हमें बढ़ना है,
गाँधी सा बनना है।
देश धर्म जाति के हित,
तूफानों से लड़ना है।
गाँधी सा बनना है।
गाँधी सा चलना है।
डॉ संज्ञा।।