हल्द्वानी: जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर गजराज ने मांगे वोट

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने मल्ला गोरखपुर वार्ड 7 , लालढांठ रोड
49, नवाबी रोड वार्ड 10 , दमुवाढूंगा वार्ड 36 , एवं आवास विकास वार्ड 3 में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपने लिए वोट मांगे ।

भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभाओं मे मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय माताओं बहिनों एवं बुजुर्गों के मिल रहे आशीर्वाद से उनको शुभ संकेत मिल रहे हैं । उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नगर निगम में जी जान से विकास कार्य करेंगे । वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को ईमानदारी एवं गुणवत्ता से तय समय पर पूर्ण करने का उनका शत प्रतिशत प्रयास रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ जनसभाओं से मांगा जनता से समर्थन

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदों से समय समय पर परामर्श कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करूंगा ।ऐसी हर गतिविधि को हतोत्साहित करूंगा जो अतिक्रमण , अपराध और अराजकता को जन्म देती है । हल्द्वानी नगर निगम में आम जन की सुविधाओं के लिए सड़क , पानी , पथ प्रकाश ,पार्क ,ओपन जिम , की व्यवस्थाओं को हमेशा चाक चौबंद रखूंगा । जितने अधिकार से आपसे वोट मांग रहा हूं उतने ही अपनेपन से हल्द्वानी नगरवासियों की सेवा करूंगा । आगामी 23 तारीख को आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलकर मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति प्रदान करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  Snowfall:नैनीताल में नए साल की पहली बर्फबारी, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ा सैलानियों का हुजूम

प्रचार अभियान के दौरान चुनाव संयोजक हरीश पांडे , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , मोहन पाठक , भुवन जोशी , प्रताप रैकवाल ,नवीन तिवारी , सुमित्रा प्रसाद , रेनू अधिकारी , नवीन वर्मा , विपिन पांडे , कमल पांडे, त्रिवेणी गयाल , चंद्र शेखर तिवारी , कुलदीप कुलयाल , समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रही ।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।