हल्द्वानी: नुक्कड़ जनसभाओं के साथ गजराज ने बाजार में किया जनसंपर्क

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने चुनाव प्रचार अभियान अपने वार्ड 43 आरटीओ रोड में नुक्कड़ सभा से करते हुए , हट गार्डन में पुरातन कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम , हल्द्वानी मुख्य बाजार क्षेत्र में जन संपर्क के साथ वार्ड 13 राजपुरा एवं 14 टनकपुर रोड में नुक्कड़ सभा के साथ पूरा किया ।

भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज चुनाव प्रचार अपने वार्ड संख्या 43 में आयोजित नुक्कड़ सभा से किया , मेयर प्रत्याशी के स्वयं के वार्ड में सभा होने के चलते भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय निवासियों ने उनका फूलमालाओं से भाजपा संगठन के द्वारा मेयर प्रत्याशी बनाए जाने पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।

गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभा में मौजूद अपने वार्ड 43 की जनता को संबोधित करते हुए कहा नगर निगम हल्द्वानी का क्षेत्रफल एवं मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे बड़े वार्ड होने के नाते हमको सबसे बड़ी जीत की शुरुआत अपने ही वार्ड से करनी है । सभा में मौजूद क्षेत्रवासियों से गजराज सिंह बिष्ट ने कहा चुनाव जरूर में लड़ रहा हूं लेकिन महापौर मेरे क्षेत्र की जनता बन रही है । क्षेत्रवासियों को गजराज सिंह बिष्ट ने वादा करते हुए कहा भीषण ठंड में आप घरों से निकल कर मेरे लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं यह ऋण में समय आने पर सूद समेत क्षेत्र का चहुमुखी विकास कर चुकाऊंगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दोपहर के वक्त हल्द्वानी मुख्य बाजार में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों संग जन सम्पर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की । मुख्य बाजार क्षेत्र में मेयर प्रत्याशी जिधर से गुजरते चले गए वहां मौजूद व्यापारियों ने उनको हाथों हाथ लेते हुए फूलमाला, अंगवस्त्र एवं शॉल ओढ़ाकर भरपूर समर्थन दिया । मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने व्यापारी भाईयों को आश्वस्त करते हुए कहा हल्द्वानी नगर निगम का महापौर रहते हुए उनको अपना कारोबार बिना किसी डर बिना किसी भय के करने की उनकी गारंटी आज से ही है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

ओके होटल से शुरू हुआ मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के जनसंपर्क ने सदर बाजार पहुंचते पहुंचते विशाल जुलुश की शक्ल ले ली , मेयर प्रत्याशी गजराज ने बर्तन बाजार , साहूकारा लाइन , मीरा मार्ग , कारखाना बाजार , मंगल पड़ाव क्षेत्र के व्यापारियों से उनका पुरजोर समर्थन मांगा , जिस पर बाजार क्षेत्र के व्यापारी एवं कारोबारियों ने खुशी की लहर में मेयर प्रत्याशी के साथ जुलुश में समूचे बाजार क्षेत्र में जमकर शिरकत की ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी के साथ मुख्य रूप से विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, नवीन वर्मा, अमरजीत सिंह चड्डा, हुकुम सिंह कुंवर , रूपेंद्र नागर , विवेक कश्यप , राजीव जायसवाल ,गोपाल भट्ट पंडित , राजीव अग्रवाल , पंकज कपूर , साकेत अग्रवाल , तरुण बंसल , विंदेश गुप्ता ,प्रताप बिष्ट , अनिल कपूर डब्बू ,दीपक मेहरा , सुरेश भट्ट , रेनू अधिकारी ,महेश शर्मा , मोहन पाठक , शशांक रावत , समीर आर्य , राजेंद्र सिंह बिष्ट , दिनेश आर्य ,प्रकाश हरबोला , मोहन पाल , शांति भट्ट, अलका जीना, कल्पना बोरा , रेणु टंडन, अमिता अग्रवाल समेत सैकड़ों व्यापारी जन सम्पर्क में शामिल रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।