हल्द्वानी: विज़्डम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया विदाई समारोह

Haldwani News: आज विज़्डम पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध निदेशक आर.एस. पोखरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत कर अपने सीनियर साथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रैंप वॉक और मनोरंजक खेलों ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया।

प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्षशील रहने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों से एक अच्छे नागरिक बनने और देश सेवा में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों के लिए अमृत भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में दीपा बिष्ट, पूजा खोलिया, शिल्पी पंतोला, सुधा सिंह, महेंद्र सिंह, तनुजा कुमारी और गोविंद भट्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।