उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

खबर शेयर करें

Dehradun News: देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल में घास और लकड़ी लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने हमला कर मार डाला। मृतकों की पहचान राकेश पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

घटना थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट, रामनगर कक्ष संख्या दो की है। जानकारी के अनुसार, जब सुबह अन्य महिलाएं जंगल गईं, तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को जंगल से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नुक्कड़ जनसभाओं के साथ गजराज ने बाजार में किया जनसंपर्क

ग्रामीणों ने बताया कि राकेश पंवार और उनकी पत्नी रोजाना की तरह घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे, लेकिन अचानक हाथी के हमले में उनकी जान चली गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।