चुनावी दंगल 2022: आईएसबीटी और चीडिय़ाघर पहली प्राथमिकता: सुमित, चुनौतियां भी कम नहीं…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें हल्द्वानी विधानसभा सीट से सुमित हृदयेश को प्रत्याशी बनाया है। आज पत्रकारों से वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा कि वह अपनी माता स्व. इदिरा हृदयेश के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे। वह युवा सोच के साथ हल्द्वानी को एक नये मुकाम पर ले जायेंगे। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस हाईकामन का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदेयश के अधूरे विकास कार्यों का पूरा करना हमारा प्रण रहेगा। उनकी विकास की सोच को जीवित रखना है। आईएसबीटी और चीडिय़ाघर उनकी पहली प्राथमिकता रहेगीं। इंदिरा हृदयेश के सपनों को वह पूरा करेंगे। एक सवाल के जवाब में अन्य दावेदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। हालांकि कांग्रेस के कई दावेदार हल्द्वानी विधानसभा सीट से दावेदार थे लेकिन सुमित हृदयेश पर हाईकमान ने भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाया।

Ad

सुमित हृदयेश को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनके साथ चुनौतियां बढ़ गई है। एक तरफ जहां सुमित को कांग्रेस से टिकट न मिलने वालों के अंतकलह का सामना करना पड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी भाजपा का मुकाबला भी करना है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती उनके लिए कांग्रेस ने भीतरी कलह को संभालने की होगी जिससे उनकी राह आसान हो सकें। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कैसे वह इस चुनौती से पार पाते है। फिलहाल अभी हल्द्वानी सीट से भाजपा का प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। इसके बाद मुकाबला दिलचस्प होगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।