हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का तिकोनिया में सांसद अजय भट्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया । कार्यालय शुभारंभ के प्रथम दिवस सांसद अजय भट्ट ने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रेनू जोशी एवं उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व जिला महामंत्री सतीश कांडपाल को भाजपा की सदस्यता दिला कर चुनाव कार्यालय का शुभ मुहूर्त किया ।

तिकोनिया नैनीताल रोड में आज भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव प्रबंधन के लिए मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट का चुनाव कार्यालय खोल दिया है । जहां से आगामी दिनों के चुनाव प्रबंधन की व्यूह रचना की जाएगी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश ,जिला एवं मंडल स्तर के अनुभवी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रबंध समिति में जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं , जो आगामी तीन हफ्तों तक युद्धस्तर के प्रचार प्रसार से भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को विजयी बनाकर नगर निगम हल्द्वानी तक पहुंचाने का काम करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

चुनाव कार्यालय उद्घाटन का शुभ मुहूर्त आज उस वक्त हो गया जब कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री रेनू जोशी एवं उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व जिला महामंत्री सतीश कांडपाल को सांसद अजय भट्ट , विधायक बंशीधर भगत , मोहन सिंह बिष्ट , पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई । गौरतलब है रेनू जोशी नगर निगम में नए शामिल 20 वार्डों में अपना सामाजिक दखल रखती हैं जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को अवश्य मिलेगा । उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व जिला महामंत्री सतीश कांडपाल के राज्य हित एवं जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहने से युवाओं में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है जिसका लाभ युवा मतदाताओं के मत के रूप में भाजपा को मिलेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा नगर निगम हल्द्वानी जब से अस्तित्व में आई है तब से भाजपा का मेयर चुना गया है पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को हल्द्वानी की जनता ने बखूबी देखा और पसंद किया है जिसके चलते लगातार दो बार जोगेंद्र रौतेला को मेयर पद की कमान सौंपने का काम किया , पार्टी ने इस बार और अधिक ऊर्जावान पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट को चुनाव लड़ने का मौका दिया है जिससे हल्द्वानी नगर निगम सीट में भाजपा के मेयर की जीत सुनिश्चित हो जाती है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ,चुनाव संयोजक हरीश चंद्र पांडे , महामंत्री नवीन भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल , जिला मंत्री योगेश रजवार ,प्रमोद बोरा , दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट , दिनेश आर्या , रूपेंद्र नागर , अजय राजौर ,प्रमोद तोलिया , भुवन आर्य , मोहन पाठक , मनोज शाह , प्रताप रैकवाल , दीपक सनवाल , जेड ए वारसी, महेश शर्मा , समेत भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।