चुनावी फसक: दाज्यू अबकी बार निर्दलीय सरकार, टिकट कटने के बाद निर्दलियों की बाढ़…

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: शायद ही ऐसा चुनाव आपने उत्तराखंड में कभी देखा होगा। भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियोंं की पहली और दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद पहाड़ के लेकर मैदान तक हंगामा होगया। हर कोई कहता है मुझे टिकट नहीं मिला। ऐसे में बागी तेवरों से पार्टी परेशान है। इस बार बागियों से तेवर भी गजब के है। कुछ मामलों को छोड़ दिया जाय तो दोनोंपार्टियों में टिकट नहीं मिलने वाले सिर्फ निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदना चाहते है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने मांगा तलाक: शादी के आठ साल बाद पति पहनने लगा पत्नी की साड़ियां, लगाने लगा लिपस्टिक

अधिकांश को पता है न तो उन्हें भाजपा टिकट देगी और न ही कांगे्रस। ऐसे में उनके सामने एक ही ऑफर है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़े और जीतकर दिखाये। पहाड़ में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में बागी की बारात आ गई है। उससे भी बद्दतर हालात मैदान में है। यहां हर सीट पर पर चार निर्दलीय खड़े है लो अब जीत लो चुनाव। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर जबकर चटकारे ले रहे है। एक यूजर ने लिखा अबकी बार निर्दलीय सरकार, वही दूसरा यूजर लिख रहा है इस बार वोट दागी को दू या बागी को।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

हालात ऐसे है कि हर तरफ निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा हो गया। भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए टिकट न मिलने पर उन्हीं के नेता बागी बन चुके है। अब इन्हे कन्ट्रोल करने में दोनों पार्टियों के पसीने छूट रहे है। नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। ऐसा चुनाव शायद ही उत्तराखंड के लोगों ने आजतक देखा है जहां पार्टी से कम निर्दलीय ज्यादा हो गये है। क्या इसका असर चुनावके रिजल्ट पर पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।