हल्द्वानी:विज़्डम पब्लिक स्कूल में ‘दीया सजाओ’ प्रतियोगिता, मेघा ने सजाया सर्वोत्तम दीप

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज विद्यालय में जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने ‘दीया सजाओ’ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें बच्चों द्वारा खूबसूरत आकृतियाँ उकेरी गई। इस प्रतियोगिता में मेघा जलाल द्वारा सजाया गया दीप विद्यालय स्तर पर सर्वोत्तम घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

इस प्रतियोगिता में दिव्या बिष्ट कक्षा-6 ने प्रथम, अमन रौतेला कक्षा-8 द्वितीय, भाव्या पाण्डे कक्षा-3 ने तृतीय, सोनू उप्रेती कक्षा-8 व साक्षी भट्ट कक्षा-6 को चतुर्थ एवं अनन्या आर्या कक्षा 3 ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए प्रदूषण रहित ग्रीन दीवाली मनाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी सुधा सिंह, बबीता फर्शवान व निधि वर्मा आदि रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।