हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- ज्योति और अमित हत्याकांड पर पुलिस कार्रवाई पर बवाल, एसएसपी को हटाने की मांग तेज

Haldwani News: हल्द्वानी में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। एक ओर लाठीचार्ज की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है, वहीं अब जिले के एसएसपी को हटाने की मांग भी जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के मछुआरा प्रकोष्ठ और पहाड़ी आर्मी दोनों ने मोर्चा खोल दिया है।
गौलापार क्षेत्र में हुए अमित मौर्य हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे परिजनों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में, भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। भाजपा नेताओं का कहना है कि पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा ठीक से नहीं किया और परिजन आज भी न्याय के लिए आंदोलनरत हैं।
इधर, 15 दिन पहले हुई योगा ट्रेनर की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर न्याय मांगने वालों को धमकाने, सड़क पर घसीटने और लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में एसएसपी नैनीताल को हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चाहे ज्योति मेर हत्याकांड हो या अमित मौर्य का मामला, पुलिस ने पीड़ित परिवारों को न्याय देने के बजाय उन पर लाठियां बरसाईं हैं। अब जनता दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहती है।