हल्द्वानी: दमूवाढूगा को भूमि मालिकाना हक दिलाने की मांग, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कालाढूँगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में दमूवाढूँगा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस भेंट का उद्देश्य दमूवाढूँगा क्षेत्र के निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-अब कर्मचारियों और अधिकारियों को टाइम पर आना होगा ऑफिस, पढ़ लिजिए खबर…

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के तीन वार्ड 35, 36 और 37 में अनावश्यक रूप से कार्रवाई की जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को मानसिक एवं सामाजिक रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इन कार्यवाहियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और क्षेत्रवासियों को उनके आवासीय भूखंडों पर मालिकाना हक प्रदान किया जाए।

Ad

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनहित में उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस विषय पर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान महेश जोशी, पूर्व प्रधान विजय कुमार ‘पप्पू’, देवी दयाल उपाध्याय, शिव गणेश, हृदयेश कुमार, महेशानंद फकीर राम कोहली, रवि आर्य, कमल साह और भीम सिंह सहित कई अन्य नागरिक शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज: पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस हैरान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।