देहरादून: (बड़ी खबर)-आबकारी अधिकारी निलंबित, झूठी रिपोर्टिंग पर मुख्यमंत्री की सख्त कार्रवाई

Uttakhand news: देहरादून में जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त कार्यवाही के बाद गाज गिर गई है। केपी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आबकारी आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि देहरादून में शराब की दुकानों की शिफ्टिंग को लेकर केपी सिंह पर झूठे तथ्य प्रस्तुत करने और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि लापरवाही और गुमराह करने की नीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।