हल्द्वानी: जैकेट को लेकर दो बहनों में हुआ विवाद, एक दी जान

Haldwani News: मुखानी थाना क्षेत्र के नारायणनगर कुसुमखेड़ा में एक किशोरी ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का कारण बहनों के बीच जैकेट पहनने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। मां द्वारा थप्पड़ मारने के बाद किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
नारायणनगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी कमला देवी तीन बेटियों के साथ रहती हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बुधवार को कमला देवी शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने के लिए छोटी बेटी करिश्मा के साथ जा रही थीं। जाने से पहले करिश्मा ने बड़ी बहन प्रिया (17 वर्ष) की जैकेट पहन ली। इसी बात को लेकर दोनों बहनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मां कमला देवी ने प्रिया को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद प्रिया रोते हुए कमरे में चली गई और मां छोटी बेटी के साथ कार्यक्रम के लिए निकल गई।

अस्पताल में तोड़ा दम
कमला देवी जब रोडवेज बस अड्डे पहुंची तो उसे फोन पर सूचना मिली कि प्रिया ने घर में फांसी लगा ली है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। एसआई दीपा जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में जैकेट के विवाद और मां द्वारा पीटे जाने के बाद किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।