अल्मोड़ा: प्रेम चंद्र अग्रवाल के पहाड़ विरोधी बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सोमेश्वर में पुतला दहन

खबर शेयर करें

Someshwar News: उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के पहाड़ विरोधी बयान के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर ने आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर चौराहे पर प्रेम चंद्र अग्रवाल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और उनके बयान को उत्तराखंडवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया। वक्ताओं ने कहा कि प्रेम चंद्र अग्रवाल का बयान पहाड़ विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, जो राज्य के विकास और पहाड़ी समाज के प्रति उनकी उदासीनता को स्पष्ट करता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (शाबास भुला)-तीसरी बार पास की यूजीसी नेट परीक्षा, हल्द्वानी के हिमांशु ने बनाया अनोखा रिकार्ड

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंदन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ऐसे किसी भी बयान को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो पहाड़ और यहां के लोगों का अपमान करता हो। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री इस बयान का संज्ञान लें और मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करें।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गूगल पे यूजर्स को झटका, बिल पेमेंट पर अब लगेगा चार्ज

इस विरोध प्रदर्शन में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने सरकार पर पहाड़ी इलाकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि जल्द ही मंत्री माफी नहीं मांगते, तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया पंतनगर में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में प्रतिभाग

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर इस तरह के बयान दोबारा दिए गए, तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे पहाड़ के सम्मान और हकों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।