अल्मोड़ा: चौखुटिया नगर पंचायत में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को मिल रहा जन समर्थन
Almora News: चौखुटिया नगर पंचायत में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा गोस्वामी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। पूजा लगातार डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिल रही हैं और उनका समर्थन जुटा रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों का समर्थन और उत्साह देखकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे नगर पंचायत के विकास के अपने सपने को पूरा कर सकेंगी। शिक्षित और प्रगतिशील विचारों वाली पूजा गोस्वामी खासकर महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और महिलाएं बड़े उत्साह के साथ उन्हें समर्थन दे रही हैं।
इस बार चौखुटिया में पहली बार नगर पंचायत चुनाव हो रहा है, और पूजा गोस्वामी को क्षेत्र में पहली अध्यक्ष बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पूजा का जुड़ाव प्रसिद्ध गोस्वामी परिवार से है, जिसे चौखुटिया के लोग विशेष सम्मान देते हैं। गोस्वामी परिवार उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी और उनके पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा है। रमेश बाबू गोस्वामी ने भी अपनी लोकगायकी से क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है। उनके परिवार की स्वच्छ छवि का लाभ पूजा को मिल सकता है।
रमेश बाबू गोस्वामी ने लोगों से कांग्रेस के हाथ के निशान पर वोट करने और पूजा गोस्वामी को विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूजा का विजयी होना चौखुटिया के विकास के लिए एक नई शुरुआत होगी। चुनाव में मतदान 23 तारीख को होगा।