हल्द्वानी में ‘कॉमर्स भैय्या’ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ, शिक्षा को दी जाएगी नई दिशा

Haldwani News: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हल्द्वानी के छड़ायल चौराहे के पास “कॉमर्स भैय्या कोचिंग” संस्थान का विधिवत उद्घाटन हुआ। संस्थान का शुभारंभ दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने किया। इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य और शिक्षा प्रेमी उपस्थित रहे। कोचिंग के संस्थापक, हर्षित चौहान, कोविड महामारी के दौरान छात्रों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए, और अब उनका डिजिटल मिशन ज़मीन पर उतर चुका है।

“कॉमर्स भैय्या” सिर्फ एक शिक्षक नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक हैं, जो शिक्षा के साथ-साथ प्रेरणा और करियर काउंसलिंग भी प्रदान करते हैं। उनका मानना है कि छात्रों को केवल विषय की जानकारी नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, दिशा और व्यक्तिगत सहयोग की भी आवश्यकता होती है। कोचिंग संस्थान में 11वीं, 12वीं, CA फाउंडेशन, CS फाउंडेशन, IPMAT और CUET की तैयारियाँ कराई जाएँगी। खास बात यह है कि हर बैच में केवल 20 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा ताकि प्रत्येक को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल सके।

हर्षित चौहान, जिनके पास एमकॉम और बीएड की डिग्रियाँ हैं, और जो पिछले दस वर्षों से शिक्षण कार्य में सक्रिय हैं, देशभर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ से सम्मानित हो चुके हैं। वे कहते हैं, “इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग तो हर शहर में मिलती है, लेकिन कॉमर्स छात्रों की जरूरतों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।”
इंस्टाग्राम पर उनके पेज @commerce.bhaiya को 50,000 से अधिक छात्र फॉलो करते हैं, जहाँ वे हैंडरिटन स्टडी मटीरियल, फ्री काउंसलिंग और मोटिवेशनल सेशन्स के माध्यम से हज़ारों युवाओं को दिशा दे रहे हैं।