हल्द्वानी: शुभनाद संगीत विद्यालय में जन्माष्टमी पर शास्त्रीय संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शुभनाद संगीत विद्यालय में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य और उपशास्त्रीय संगीत का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलाकार के रूप में प्रदीप कुमार के सितार वादन और जया पाठक के कत्थक नृत्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा हिमानी पांडे ने किया। प्रथम चरण की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गणपति भजन से हुई, जिसमें हारमोनियम पर विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य और तबले पर अध्यापक महेश चंद्र ने संगत दी। इसके बाद अन्य विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पंकज आर्य ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

द्वितीय चरण में अतिथि कलाकार प्रदीप कुमार ने राग शुद्ध सारंग में अपने सितार वादन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। तबले पर डॉ. प्रकाश आर्य ने उनकी संगत की। कार्यक्रम का समापन श्रीमती जया पाठक के कत्थक नृत्य से हुआ, जिसमें उन्होंने तीनताल पर अपनी सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में तबला संगत आनंद बिष्ट, पढंत प्रतिभा पंत और गायन में पंकज आर्य ने संगत दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- आज शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल, हजारों छात्रों की पढ़ाई होगी प्रभावित

सभी अतिथि कलाकारों को गंगा आर्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में हेमंत जोशी, इशिता, भास्कर भट्ट, गीता पांडे, राधा टंडन, प्रांजल, अखिलेश सहित अनेक संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।