हल्द्वानी: शुभनाद संगीत विद्यालय में जन्माष्टमी पर शास्त्रीय संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां

हल्द्वानी। शुभनाद संगीत विद्यालय में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य और उपशास्त्रीय संगीत का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलाकार के रूप में प्रदीप कुमार के सितार वादन और जया पाठक के कत्थक नृत्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा हिमानी पांडे ने किया। प्रथम चरण की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गणपति भजन से हुई, जिसमें हारमोनियम पर विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य और तबले पर अध्यापक महेश चंद्र ने संगत दी। इसके बाद अन्य विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पंकज आर्य ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
द्वितीय चरण में अतिथि कलाकार प्रदीप कुमार ने राग शुद्ध सारंग में अपने सितार वादन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। तबले पर डॉ. प्रकाश आर्य ने उनकी संगत की। कार्यक्रम का समापन श्रीमती जया पाठक के कत्थक नृत्य से हुआ, जिसमें उन्होंने तीनताल पर अपनी सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में तबला संगत आनंद बिष्ट, पढंत प्रतिभा पंत और गायन में पंकज आर्य ने संगत दी।
सभी अतिथि कलाकारों को गंगा आर्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में हेमंत जोशी, इशिता, भास्कर भट्ट, गीता पांडे, राधा टंडन, प्रांजल, अखिलेश सहित अनेक संगीत प्रेमी मौजूद रहे।