हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में क्रॉस-कंट्री रेस में दौड़े बच्चे

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनपुरी (आनन्दपुर) में शुक्रवार को क्रॉस-कंट्री रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रेस का शुभारंभ आमंत्रण बैंक्वेट हॉल, गुसाईपुर से हुआ। क्षेत्र के ग्राम प्रधान मनीष सिंह कुल्याल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। प्रतियोगिता के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस उपनिरीक्षक हरीश सिंह धामी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं समाजसेवी सोबन सिंह नायक ने बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –

  • सीनियर वर्ग (बालक) : आदर्श रावत प्रथम, आयुष रावत द्वितीय, अनमोल रावत तृतीय।
  • सीनियर वर्ग (बालिका) : कनिष्का थापा प्रथम, दीपशिखा बजवाल द्वितीय, दिया बोरा तृतीय।
  • जूनियर वर्ग (बालक) : रोहित बिष्ट प्रथम, आरव कनवाल द्वितीय, सुमित बिष्ट तृतीय।
  • जूनियर वर्ग (बालिका) : जागृति कनवासी प्रथम, हिमांशी पाण्डेय द्वितीय, दिया नेगी तृतीय।
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)- देर रात नैनीताल में लगी भीषण आग, जिंदा जली इतिहासकार की बहन (वीडियो)

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक हिम्मत सिंह भैसोड़ा, प्रधानाचार्य ज्योति मेहता, विजय रावत, शिक्षक भूपेंद्र कुल्याल, रंजन मिश्रा, काजल नेगी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।