चौखुटिया: सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर लोककलाकारों के सुरों में झूमी गेवाड़ घाटी

खबर शेयर करें

Choukhutia News: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी का जन्मोत्सव 2 फरवरी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी धर्मपत्नी मीरा गोस्वामी और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर स्व. गोस्वामी जी के सुपुत्र, लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने भजन जै मैया दुर्गा भवानी ओ भगवती तेरे नाम की जतरा गाकर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने गोपुली चाय खान, माठू माठू ऐजा, कमला की बोई गीतों पर सबको झुमा दिया।
इसके बाद कार्यक्रम में उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध लोकगायकों और नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।


दिनेश ने कैले बजे मुरूली और भैरव जागर से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगायिका बेबी प्रियंका ने तेरी डोली सजी गै मां, धन्य मेरो पहाड़ा, घमाघम हुड़की बाजी लो, और हाई तेरी रुमाला जैसे गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल ने ओ नंदा सुंदना तू दैन है जाय,ओ दीपा भाबरा, संजू भोले, रंग निरालो, ओ रंगीली धना, और संगीता मैं फोन करुलो जैसे गीतों से जोश और उत्साह भर दिया।लोकगायिका बबीता देवी ने डम डमा डमरू, हिल्मा चांदी कौ बटना, हिट दीपू रानीखेता भर्ती खुलेगी और हे दीपा हे दीपा जैसे गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव व बसंतोत्सव पर्व पर भक्तिमय हुआ वातावरण

वही क्षेत्रीय बाल कलाकारों के बालिका लावण्या ने राम दाई को होटलैम पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रामगंगा वैली के बच्चों ने कुमाऊनी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। दिशा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गोबिंदी हुड़क बजे दे गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।संयुक्ता ने रंगीली चगीली पुताई जैसी गीत पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटी बालिका विशु ने जै मैया दुर्गा भवानी पर शानदार नृत्य किया। गरिमा ने उतरैनी कौतिक लगीरों गीत गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीःमण्डलीय कार्यशाला को हिल डिपो में समायोजित करने पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताई आपत्ति

इस भव्य कार्यक्रम में सभी कलाकारों और दर्शकों ने स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में संगीतमय संध्या का आनंद लिया। इस मौके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा उमा बिष्ट, का डॉ कुलदीप बिष्ट, बुद्धि सेठ, नारायण रावत, नन्दन सिंह कुमयां, राजेन्द्र कान्डपाल, हरीश मैनाली, हरीश कुमार, मां लखनेश्वरी श्री धाम मुख्य पुजारी उमेश रावत जी, हेम कान्डपाल, उमराव सिंह नेगी, गणेश जोशी, दान सिंह, हीरा बिष्ट, प्रकाश रावत, मान सिंह पटवाल, गणेश अटवाल, जीवन नेगी, प्रेम कुमार, विनोद कुमार, मुकेश पान्डे, हेमा कठायत, राम सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, दरवान बिष्ट, विपिन शर्मा, हरीश कुमार, दिपांशु हरबोला, डां मनीष रावत, विजय मेहता दीप राना मौजूद रहे। वही देवेन्द्र सिंह कोरंगा, गणेश कान्डपाल, हयात सिंह राजपूत, प्रदीप रावत, शेखर उपाध्याय, लाल सिंह गुड्डू दा, दिनेश फुलारा, हरीश बिष्ट, देवकीनंदन कान्डपाल, देव चन्द और समस्त परिवारजनों की ओर आभार व्यक्त किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।