चम्पावत: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मूलाकोट से गिरफ्तार हुआ चंदन

चम्पावत। जनपद में फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के पर्यवेक्षण में थाना लोहाघाट की टीम ने वांछित वारंटी चन्दन सिंह (पुत्र माधो सिंह, उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम मूलाकोट, थाना पाटी को कस्बा पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद (चौकी प्रभारी बाराकोट), मुख्य आरक्षी ध्यान सिंह और मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह की टीम ने कुशल सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से आरोपी को दबोचने में सफलता पाई। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस विभाग के अनुसार, फरार वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु ऐसे अभियान नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं।