हल्द्वानी: ग्राफिक एरा में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, जोश, उत्साह और देशभक्ति से सराबोर समारोह

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पूरे जोश और उत्साह के साथ आयोजित इस समारोह में देशभक्ति के नारों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक संबोधनों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जावान ध्वज रैली से हुई, जिसका नेतृत्व एनसीसी कैडेट्स ने किया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंजते इस आयोजन में देशप्रेम का अनोखा उत्साह देखने को मिला। इसके बाद विश्वविद्यालय के माननीय निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ एनसीसी कैडेट्स की अनुशासित मार्च पास्ट ने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया।
अपने संबोधन में डॉ. लोहानी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, शास्त्रीय नृत्य और भावनाओं से भरी प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी गरिमामय बना दिया।
समारोह का समापन “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिसने राष्ट्र के प्रति अटूट प्रेम और एकता के संदेश को और मजबूत किया।





















