हल्द्वानी: उत्तराखंड युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों का बिगुल, जिला प्रभारी ने जारी की रूपरेखा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्वराज आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान युवक कांग्रेस के नैनीताल जिला चुनाव प्रभारी भवेश प्रताप पाठक ने उत्तराखंड युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों की रूपरेखा जारी की।

पाठक ने बताया कि युवक कांग्रेस के चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न होंगे। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना था कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक तरीके से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि अब युवा नेता सीधे सदस्यता से चुने जाएंगे, जो भारतीय राजनीति में सच्चे लोकतंत्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। पाठक ने बताया कि युवक कांग्रेस (IYC) देश का पहला ऐसा राजनीतिक संगठन है जो पारदर्शी और निष्पक्ष आंतरिक चुनाव के माध्यम से योग्य नेतृत्व को आगे लाता है।

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आगामी संगठनात्मक चुनाव पार्टी में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 13 अक्टूबर तक करें प्रवेश, मुक्त विवि में अब नहीं बढ़ेगी तिथि

भवेश पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर गोविंद बगड़वाल, राजा फ़र्श्वान, जीवन बिष्ट, उदित करायत, मो. इमरान, मो. आसिफ, अमन महेंद्र, मयंक गोस्वामी, शोभित कुमार और बंटू आर्य सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव में भागीदारी हेतु पात्रता:

युवक कांग्रेस के सदस्य एवं पदाधिकारी बनने की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है।
👉 दिनांक 26.10.1989 से 24.10.2007 के बीच जन्मे युवा इस चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)-UKSSSC स्नातक स्तर की परीक्षा रद्द, SIT जांच के बाद अब होगी CBI जांच

चुनाव कार्यक्रम:

Membership Launch: 6 अक्टूबर 2025

Publicity: 8 – 14 अक्टूबर 2025

Nomination: 24 – 30 अक्टूबर 2025 (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक)

Nomination Payment: 24 – 31 अक्टूबर 2025

Complaints: 24 अक्टूबर – 1 नवम्बर 2025

Finalize Nomination: 5 नवम्बर 2025

Voting (Membership): 10 नवम्बर – 9 दिसम्बर 2025

चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए
🔗 www.ycea.in पर लॉगिन करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।