Breaking News: बनभूलपुरा दंगे में शामिल एक महिला समेत चार और गिरफ्तार, दंगाईयों की संख्या हुई 100
Haldwani News: बनभूलपुरा दंगे में शामिल आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा रही है। अभी तक पुलिस 94 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसके बाद आज पुलिस ने फिर कर दंगाइयों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है।
आज पुलिस ने नवी हुसैन पुत्र मौ. हुसैन निवासी- इन्द्रानगर एक मिनार मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा, जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ. गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा, मौ. समीर पुत्र मौ. राशिद निवासी- लाईन न.-07 बिलाली मस्जिद के पास बनभूलपुरा, हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद निवासी- नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। अभी तक पुलिस कुल 100 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें 06 महिलाएं एवं 94 पुरूष शामिल है।