Breaking: मौसम विभाग की चेतावनी, इस जिले में कल सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

बागेश्वर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिनांक 24 जनवरी, 2026 को जनपद बागेश्वर अंतर्गत 2300 मीटर एवं उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। संभावित प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के हित में एहतियातन निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा जारी आदेश के क्रम में दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को जनपद अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर एवं जिला बाल विकास अधिकारी, बागेश्वर को आदेश के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

































