ब्रेकिंग: हल्द्वानी गोलीकांड: पार्षद अमित बिष्ट और बेटा जय कोर्ट में पेश, पिता-पुत्र एक साथ हथकड़ी में

खबर शेयर करें


Haldwani News: हल्द्वानी में हुए बहुचर्चित गोलीकांड मामले में सोमवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। आरोपी भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ ‘चिन्टू’ और उनके पुत्र जय को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया। जब पिता-पुत्र एक साथ हथकड़ी में अदालत परिसर पहुंचे, तो यह दृश्य पूरे मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को दर्शाता नजर आया।

न्यायालय परिसर में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस पेशी के बाद शहर में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह के गंभीर आपराधिक आरोपों में घिर जाएं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर क्या असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि रविवार देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे हुई फायरिंग की घटना में 22 वर्षीय नीतिन लोहनी की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में हल्द्वानी नगर निगम के पार्षद अमित बिष्ट पर नीतिन को गोली मारने का गंभीर आरोप है। घायल अवस्था में नीतिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 6 माह से खोदी सड़कों पर भड़के आयुक्त, मौके पर लगाई एडीबी अधिकारियों को फटकार

पुलिस फिलहाल आपसी रंजिश, पुराने विवाद समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की साजिश और वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। नीतिन लोहनी की मौत ने एक बार फिर हल्द्वानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।