Breaking: लालकुआं में 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Haldwani News: लालकुआं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लालकुआं के सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
तसलीम रजा निवासी इन्द्रानगर, नूरी मस्जिद के पास, वनभूलपुरा, नैनीताल 20, Buprenorphine Injection (2 ml), 20 Avil Injection (10 ml), कुल: 40 इंजेक्शन, शाहरूख निवासी: वार्ड नं. 25, थाना वनभूलपुरा, हल्द्वानी), 10 Buprenorphine Injection (2 ml), 10 Avil Injection (10 ml) कुल: 20 इंजेक्शन ,मौ. शौएब (मूल निवासी: मोहल्ला शेखुपुर, बहेड़ी, बरेली, उत्तर प्रदेश) 24 ग्राम शुद्ध स्मैक, मौ. रिजवान उर्फ मंत्री (निवासी: इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड नं. 31, वनभूलपुरा, नैनीताल) 28 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों से कुल 52 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग ₹15,60,000) बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी तसलीम रजा, शाहरूख और मौ. रिजवान का आपराधिक इतिहास है। ये पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं। पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड और नेटवर्क की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये नशीले इंजेक्शन और स्मैक बहेड़ी, बरेली के “चच्चा” और “शमीम” नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाए थे। पुलिस अब इन स्रोतों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।