Breaking: बेतालघाट चुनाव फायरिंग पर बड़ा एक्शन, थानाध्यक्ष निलंबित, सीओ पर कार्रवाई

खबर शेयर करें

नैनीताल। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने विकासखण्ड बेतालघाट में क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं उप प्रमुखों के चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया है। आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक की 14 अगस्त 2025 की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है।

मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली, प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी गई है। साथ ही बेतालघाट थानाध्यक्ष, अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।

ज्ञात हो कि 14 अगस्त को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया था। प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद बढ़ने पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मतगणना स्थल पर मौजूद मतदाताओं और अधिकारियों में दहशत फैल गई। हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और हथियार भी बरामद किए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)- कल इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

निर्वाचन आयोग ने इस घटना को चुनाव प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही मानते हुए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया। आयोग का मानना है कि चुनाव जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: डीपीएस में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का रंगारंग आयोजन

सूत्रों के अनुसार शासन को भेजी गई संस्तुति पर शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे। इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने प्रशासनिक लापरवाही को मुद्दा बनाते हुए कड़ी आलोचना की है, जबकि स्थानीय लोग भी चुनाव में हुई फायरिंग से दहशत में हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।