हल्द्वानी :सिगरेट की कालाबाजारी जोरों पर, ओवररेटिंग से दुकानदार परेशान

Haldwani News: हल्द्वानी में सिगरेट की कालाबाजारी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय दुकानदारों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बाजार में सिगरेट निर्धारित कीमत से कहीं अधिक दरों पर बेची जा रही है।
जानकारी के अनुसार 4300 रुपये में मिलने वाली गोल्ड फ्लेक सिगरेट दुकानदारों को 4750 रुपये में खरीदनी पड़ रही है, जबकि 3000 रुपये वाली कैप्स्टन सिगरेट 3250 रुपये में बेची जा रही है। इस ओवररेटिंग के कारण दुकानदारों के सामने तय कीमत पर सिगरेट बेचने की समस्या खड़ी हो गई है।
कालाबाजारी और बढ़ती कीमतों को लेकर दुकानदारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।


























