हल्द्वानी: फ्लॉप साबित हुआ भाजपा का रोड शो, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

खबर शेयर करें

Haldwani News: आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर भाजपा का रोड शो विवादों में घिर गया है। मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने इस रोड शो को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी संभावित हार से इतनी भयभीत है कि उसने भीड़ जुटाने के लिए बाहरी क्षेत्रों से लोगों को बसों में भरकर लाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद हल्द्वानी की जनता में उत्साह नहीं दिखा।

ललित जोशी ने कहा कि जिस हल्द्वानी की जनता को भाजपा से जुड़ने और समर्थन देने के लिए आकर्षित करना था, वह इस रोड शो से दूर रही। उन्होंने आरोप लगाया कि रोड शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक के तौर पर लाया गया, लेकिन उन्हें यह एहसास ही नहीं हुआ कि जो भीड़ उनके सामने है, वह हल्द्वानी की नहीं, बल्कि कालाढूंगी, लालकुआं, गौलापार, नैनीताल, भीमताल और कोटाबाग जैसे क्षेत्रों से जुटाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विकास किया विकास करेंगे, वार्ड 17 में दोबारा कमल खिलाने में जुटे मधुकर

ललित जोशी ने कहा कि रोड शो के दौरान भाजपा नेताओं के चेहरों पर आत्मविश्वास की कमी और हार का डर साफ नजर आ रहा था। कई बड़े नेता कार्यक्रम से दूरी बनाए रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब विकास के मुद्दों पर बात करने के बजाय जाति और धर्म की राजनीति का सहारा ले रही है। जोशी ने भाजपा पर विकास के मुद्दों को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, रोड शो के दौरान महंगाई, बेरोजगारी और शहर के विकास पर कोई बात नहीं की गई। मुख्यमंत्री के सामने शहर की टूटी सड़कों और गंदगी से भरी नालियां थीं, लेकिन उन्होंने इन पर ध्यान नहीं दिया। जनता अब जुमलों से थक चुकी है और वास्तविक बदलाव चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: वार्ड नंबर 14 लक्ष्मेश्वर में डोर टू डोर पहुंचे हेम जोशी

जोशी ने यह भी दावा किया कि भाजपा का यह रोड शो पूरी तरह असफल रहा। उन्होंने कहा, भाजपा का विकास का वादा केवल कागजों और मंचों तक सीमित है। हल्द्वानी की जनता अब इन जुमलों में फंसने वाली नहीं है। इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, और भाजपा का यह रोड शो उनकी हार का संकेत दे रहा है। ललित जोशी ने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में केवल उन प्रत्याशियों को चुनें जो विकास, रोजगार और शहर की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हों। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता अब समझ चुकी है कि उसे विकास चाहिए, न कि राजनीति और जुमले। जनता का मूड इस बार बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज के पक्ष में सीएम धामी ने किया रोड शो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।