Big News: दिल्ली में नैनीताल की युवती और मासूम की हत्या, अल्मोड़ा निवासी हत्यारोपी हल्द्वानी से गिरफ्तार

नई दिल्ली/हल्द्वानी। दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में हुई दोहरी हत्या की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में नैनीताल निवासी 22 वर्षीय सोनम उर्फ सोनल आर्य और उसकी सहेली की छह महीने की मासूम बच्ची याशिका की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी और सोनम के लिव-इन पार्टनर निखिल को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। वह नेपाल भागने की फिराक में था।

गर्भपात और शक ने लिया हिंसक रूप

जांच में सामने आया है कि सोनम निखिल के साथ लिव-इन में रह रही थी और गर्भवती हो गई थी। निखिल चाहता था कि वह बच्चे को जन्म दे और उससे शादी करे, लेकिन सोनम इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी दौरान सोनम ने गर्भपात करा लिया, जिससे निखिल बौखला गया। उसे शक था कि सोनम के अपनी सहेली लक्ष्मी के पति दुर्गेश से संबंध थे और उसी के कहने पर गर्भपात कराया गया।
हत्या के पीछे था बदला
पुलिस के अनुसार, इसी शक और गुस्से में आकर निखिल ने 8 जुलाई को मजनू का टीला स्थित लक्ष्मी के घर पहुंचकर सोनम और मासूम बच्ची याशिका की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के वक्त लक्ष्मी और उसका पति दुर्गेश अपनी बड़ी बेटी को स्कूल लेने गए थे। निखिल मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है जबकि सोनम नैनीताल की रहने वाली है। वर्ष 2023 में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दोनों एक सााथ हल्द्वानी में रहने लगे। सोनम गर्भवती हुई और बिना शादी के उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
तकनीकी जांच और पूछताछ से मिला सुराग
हत्या के बाद से निखिल फरार था। दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने उसके पिता और भाई से पूछताछ की और तकनीकी सर्विलांस की मदद से निखिल की लोकेशन ट्रेस की। पता चला कि वह टनकपुर के बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी में है।
निखिल की बहन के ब्वायफ्रेंड राहुल से पूछताछ में अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने हल्द्वानी में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने दी जानकारी
उत्तरी जिला के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि निखिल को नेपाल भागने से पहले ही हल्द्वानी के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ में हत्या की वजह गर्भपात और अवैध संबंधों को लेकर शक सामने आया है।












