बड़ी खबर: उत्तराखंड वापस आने वाले ध्यान दे, परिवहन विभाग ने जारी किया क्यूआर कोड ऐसे करेगा काम
देहरादून। एक बार फिर देश में कोरोना ने कहर मचा दिया है। ऐसे में अन्य राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडी अपने राज्य वापस लौटने लगे है। हर दिन हजारों की संख्या में प्रवासी उत्तराखंड वापस आ रहे है। अगर आप भी किसी अन्य राज्य से उत्तराखंड अपने घर वापस आ रहे है तो आपके लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट तो अनिवार्य है ही साथ में स्मार्ट सिटी देहरादून पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य है।
अगर आपने ये काम नहीं किये तो आपको उत्तराखंड बॉर्डर पर निराशा का सामना करना पड़ेगा और आपकों बॉर्डर से वापस भेज दिया जाएगा। अब तक देखने में आया है कि प्रवासी यात्री पंजीकरण तो कर रहे हैं लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं। इस बीच परिवहन विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी करते हुए बताया है कि क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही राज्य में प्रवेश के लिए पंजीकृत हो सकते हैं। जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसानी हो जाएगी।