Big News: फिर बदलेगा मौसम, देखिए अपने जिले में मौसम का मिजाज

खबर शेयर करें

weather uttarakhand: उत्तराखंड के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिन में तेज धूप और गर्मी जैसी स्थिति बनने लगी है। हालांकि, शाम को हल्की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का मैदानी क्षेत्र में असर अधिक नहीं दिख रहा है। उत्तराखंड में आज और कल उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। चटक धूप खिलने के कारण तपिश और बढ़ेगी।

प्रदेश में होली तक पारा और चढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं -कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का अनुमान है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(गजब)-निजी स्कूल में बच्चों की फीस के 1.09 करोड़ रुपये डकार गई महिला क्लर्क, अब हुई गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।