हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 275 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 82 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से काठगोदाम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK18R 6945 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंजीत सिंह पुत्र संतोक कौर, निवासी टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ के लिए बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में जनपद पिथौरागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें वह जेल जा चुका है। काठगोदाम पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।



























