हल्द्वानी: महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी भूमिका भंडारी को आज मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान

खबर शेयर करें

Haldwani News: रामनगर में उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट का आयोजन यस इवेंट मैनेजमेंट द्वारा किया गया है। निर्देशक विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि इस खास आयोजन में बॉलीवुड सितारे और प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां भाग ले रही हैं। इवेंट में उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में इस दिन होगा सीएम धामी का रोड शो

रैंप कोरियोग्राफी की दुनिया में रखा कदम

इन्हीं सम्मानित हस्तियों में हल्द्वानी की भूमिका भंडारी भी शामिल हैं। भूमिका ने मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद मीडिया हाउस में अपनी करियर की शुरुआत की। लेकिन उनका सफर यहीं तक सीमित नहीं रहा। वर्ष 2015 में उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर खुद को साबित किया। हालांकि, उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर नहीं बनाया, बल्कि रैंप कोरियोग्राफी की दुनिया में कदम रखा। आज भूमिका नेशनल लेवल पर 26 से अधिक शो कोरियोग्राफ कर चुकी हैं और इस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 37 में विद्या देवी ने किया जनसंपर्क अभियान, समस्याओं के समाधान का किया वादा

अपना ब्रांड ‘किमाया’ किया लॉन्च

2016 में उन्होंने फैशन की दुनिया में अपना कदम रखते हुए अपना ब्रांड ‘किमाया’ लॉन्च किया। इसके बाद 2019 में उन्होंने बच्चों के लिए विशेष रूप से ‘पंपकिन्स’ नामक ब्रांड की शुरुआत की। आज भूमिका अपने इन सफल ब्रांड्स के माध्यम से एक सफल उद्यमी के रूप में जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ बनाने में जुटे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी

उनकी मेहनत, लगन और रचनात्मकता के लिए उन्हें उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश की महिलाओं और युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। इस इवेंट के डिजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।